ढाई लाख की अफीम के साथ मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

जौनपुर। आरक्षी अधीक्षक केके चौधरी द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर आरक्षी अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कण्व कुमार मिश्र के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विवेक तिवारी, आरक्षी शमशेर सिंह, आरक्षी रामदुलार पाठक व आरक्षी बब्बन सिंह चौहान ने एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। शहर कोतवाल श्री मिश्र के अनुसार यह गिरफ्तारी बुधवार को नईगंज स्थित पेट्रोल पम्प के पास से हुई जहां एक ट्रक पर सवार पीबी 11 बीआर 5633 से अभियुक्त मंजीत सिंह पुत्र समरथ सिंह निवासी फेरुराई जिला लुधियाना ग्रामीण पंजाब को पकड़ा गया। जामा तलाशी से उसके पास से 1.620 किग्रा. तरल अफीम नाजायज बरामद हुआ जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 250000 रुपया है । इस पर धारा 8/20 एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजने के साथ ही ट्रक को अन्तर्गत धारा 207 एम.वी. एक्ट के तहत सीज कर दिया गया। शहर कोतवाल श्री मिश्र ने बताया कि गिरफ्तारी वाली टीम में उपनिरीक्षक विवेक तिवारी  थाना कोतवाली, आरक्षी शमशेर बहादुर सिंह, राम दुलार पाठक चौकी राज कालेज व आरक्षी बब्बन सिंह चौहानदृचौकी सरायपोख्ता थाना शहर कोतवाली हैं।

No comments

Post a Comment

Home