प्रदेश के 9 ज़िलों में अपर पुलिस अधीक्षकों के नये पद सृजित


लखनऊ

लखीमपुर खीरी,अंबेडकर नगर,सुल्तानपुर,गोंडा, देवरिया,कुशीनगर,बलिया,इटावा और उन्नाव में अतिरिक्त एडिशनल SP के पद बनाए गए।

लखीमपुर में एडिशनल SP पूर्वी और पश्चिमी।अंबेडकरनगर में एडिशनल SP पूर्वी और पश्चिमी।सुल्तानपुर में एडिशनल SP सिटी और ग्रामीण।गोंडा में एडिशनल SP पूर्वी और पश्चिमी।देवरिया में एडिशनल एसपी उत्तरी और दक्षिणी।कुशीनगर में एडिशनल SP उत्तरी और दक्षिणी।बलिया में एडिशनल SP उत्तरी और दक्षिणी।इटावा में एडिशनल SP सिटी ग्रामीण।उन्नाव में एडिशनल SP उत्तरी और दक्षिणी के पद बनाए गए।डीजीपी मुख्यालय ने नए बनाए गए एडिशनल SP के पदों के सर्किल भी किए निर्धारित।एडीजी प्रशासन ने नए एडिशनल SP के पदों के संबंध में जारी किया आदेश।

No comments

Post a Comment

Home