माध्यमिक शिक्षक संघ नवीन गुट का चुनाव 13 मई को

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ नवीन गुट की जिला इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव की अध्यक्षता में रोडवेज तिराहे पर स्थित कैम्प कार्यालय पर हुई। इस मौके पर जिला मंत्री शैलेन्द्र कुमार ने जिला इकाई के द्विवार्षिक चुनाव का प्रस्ताव रखा जिस पर सभी ने सहमति जतायी। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि चुनाव को लेकर 30 अप्रैल को शिक्षक मतदाता सूची का प्रकाशन होगा जिसके बाद आगामी 13 मई को प्रातः 9 से 11 बजे तक नामांकन, 11 से 12 बजे तक जांच व नाम वापसी तथा दोपहर 1 से सायं 4 बजे तक मतदान होगा जिसके बाद मतगणना के साथ परिणाम व शपथ ग्रहण होगा। यह आयोजन जनककुमारी इण्टर कालेज हुसेनाबाद में होगा। इस अवसर पर अजीत चौरसिया, डा. चन्द्रसेन, लाल बहादुर यादव, राजकेशर यादव, अवनीश मौर्य, रीतेश यादव, सूर्य प्रकाश यादव, राजेश, अखिलेश, डा. सुनील कान्त तिवारी सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Home