13 को होगा एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन

जौनपुर। समाज परिवर्तन मंच की बैठक बुधवार को नगर के मियांपुर निवासी राजकुमार बिन्द के आवास पर हुई जहां उपेक्षित समाज के लोगों पर राजनैतिक संरक्षण एवं सरकारी नौकरियों में आरक्षण पर विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर बताया गया कि 13 अप्रैल दिन शुक्रवार को नगर के हिन्दी भवन में प्रातः 10 बजे से एक विचार गोष्ठी का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। उक्त अवसर पर समस्त सम्बन्धित एवं उपेक्षित समाज के लोगों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया जायेगा। साथ ही आगे की रणनीति तय की जायेगी। इस अवसर पर समरनाथ सिंह चौहान, राजकुमार बिन्द, लाल प्रकाश पाल, डा. आरएस चौहान, ठाकुर प्रसाद निषाद, कैलाशनाथ प्रजापति, अनिल श्रीवास्तव, ज्ञान सिंह पटेल, मेवा लाल मौर्य, जिया लाल विश्वकर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home