सूचना विभाग के चालक को साथियों ने भावभीनी विदाई

जौनपुर। सूचना विभाग जौनपुर के वाहन चालक लल्लन यादव के सेवानिवृत पर जिला सूचना कार्यालय में कर्मचारियों द्वारा विदाई समारोह करके उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी। इस मौके पर श्री यादव को मार्ल्यापण करके अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस दौरान सेवानिवृत्त राम सुभग चौहान, के.के. त्रिपाठी, लाल बहादुर सोनकर के अलावा लेखाकार कंचन सिंह, वरिष्ठ सहायक निगार फात्मा, संरक्षक के.के. यादव, अवनीश यादव, सुमित सिंह, मुन्नी लाल, अतुल शुक्ला ने श्री यादव के कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा सम्पादित कार्य पर चर्चा करते हुये सराहना किया। समारोह का संचालन गंगा प्रसाद चौबे सेवानिवृत ंअध्यापक ने किया। अन्त में श्री यादव ने कहा कि मैं वर्ष 1983 में इस जनपद में कार्यभार ग्रहण किया। अपनी मेहनत एवं लगन की बदौलत हमने 34 वर्ष से अधिक जिले में कार्य किया। इस अवसर पर पत्रकार समर बहादुर सिंह, रमेश यादव, मंगला प्रसाद तिवारी, संजय शुक्ला, डा. विनोद सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home