माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षक-कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ नवीन गुट की बैठक रविवार को नगर के बीआरपी इण्टर कालेज मंे जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर शिक्षक-कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने व सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में चल रहे फर्जी नियुक्ति पर रोक लगाने की रणनीति बनायी गयी। बैठक को जिलाध्यक्ष श्री यादव सहित संरक्षक डा. सुनीलकांत तिवारी, मछलीशहर प्रभारी संदीप सिंह, जिला मंत्री शैलेन्द्र सरोज, डा. राम सूरत वर्मा, डा. चन्द्रसेन, रितेश यादव, बृजभूषण यादव सहित अन्य वक्ताओं ने सम्बोधित किया। बैठक का संचालन लाल बहादुर यादव ने किया। इस अवसर पर नरेन्द्र सरोज, विनय गुप्त, अनिल यादव, विनय यादव, अवनीश मौर्य, अजीत चौरसिया, विकास गुप्ता, राजकेशर यादव, यादवेन्द्र यादव, मनोज सिंह, कमल नयन, जय प्रकाश, अखिलेश सरोज, राजेश कुमार, महेन्द्र यादव सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home