विद्यार्थियों को नव प्रयोग के लिये प्रेरित करें शिक्षकः प्रो. हरि प्रकाश

जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के उमानाथ सिंह अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में गुणवत्तापरक शिक्षा एवं शिक्षण विषय पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भौतिकी के प्रो. हरि प्रकाश ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि शिक्षक और विद्यार्थी  जब एक धरातल पर होंगे तभी बेहतर संवाद स्थापित हो पायेगा। किसी भी शिक्षण संस्थान में बेहतर माहौल के लिये यह आवश्यक है कि शिक्षक और विद्यार्थी के सम्बन्ध अच्छे हो। गुणवत्तापरक शिक्षा के लिये शिक्षक को सदैव विषय के पर केन्द्रित रहना चाहिये। इससे विद्यार्थी को विषय की गहराई तक ज्ञान प्राप्त हो सकेगा और वह आगे कुछ नया कर पायेंगे। शिक्षकों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह विद्यार्थियों को सदैव नव प्रयोग के लिये प्रेरित करते रहें। ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल की निदेशक प्रो.रंजना प्रकाश सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपना विचार व्यक्त किया। इस दौरान कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. बीबी तिवारी ने समस्त अतिथियों का स्वागत किया तो सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन डा. राजकुमार ने किया। इस अवसर पर संकायाध्यक्ष प्रो. एके श्रीवास्तव, प्रवीण सिंह, मुनीन्द्र सिंह, ज्ञानेन्द्र पाल, अशोक, आकांक्षा श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home