प्लाज्मा फेरिसिस की सुविधा अब जिले में

जौनपुर। शहर में कठिन मरीजों के उपचार हेतु नई विधि प्लाजा फेरिसिस के माध्यम से डायलिसिस की सुविधा अब आशाद्वीप हास्पिटल अहियापुर में हो गयी है। उक्त मशीन का उद्घाटन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन ने मंगलवार को फीताकाटकर किया। हृदय रोग विशेषज्ञ डा0 वीएस उपाध्याय ने बताया कि यदि इंसान को लकवा मार दे या हाथ पैर व शरीर का कोई अंग सुन्न हो जाय तो इस मशीन द्वारा प्लाज्मा फेरेसिस करने से मरीज पांच दिन के अन्दर चलने लगेगा, उसका हाथ पैर काम करने लगेगा। यदि शरीर के अन्दर जहर फैल गया तो जहर छाना जा सकता है तथा इन्सान को जीवन प्रदान किया जा सकता है। यह मशीन 24 घण्टे डायलसिस भी करती है। जिसका खर्च बहुत कम आता है। जनपद की यह पहली मशीन है। पहले इस सुविधा के लिए बड़े शहरो मंे जाना पड़ता था और लाखों रूपये खर्च करना पड़ता है। जो अब जिले में ही उपलब्ध है। इस अवसर पर लायन्स क्लब अध्यक्ष राम कुमार साहू, मोहम्मद मुस्तफा, शत्रुघ्न मौर्या, सोमेश्वर केसरवानी, अवधेश मौर्य, सुभाष यादव, डा0 जितेन्द्र वर्मा आदि मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Home