शाहगंज में आयोजित चार दिवसीय योग शिविर सम्पन्न

जौनपुर। योगगुरु का सम्मान करना मेरे लिये सौभाग्य की बात है। योग गुरु प्रतिमा अग्रहरि व उनके सहयोगी योग गुरुओं ने जो कड़ी मेहनत करके शहर में योग की निर्मल धारा बहायी है, इसके लिये जितनी भी प्रशंसा की जाय, वह कम है। उक्त बातें शाहगंज नगर के उत्सव वाटिका शाह पंजा में चल रहे चार दिवसीय योग शिविर के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जोन तृतीय की कोआर्डिनेटर गीता गुप्ता ने कही। इसके पहले मुख्य अतिथि ने योग गुरू प्रतिमा अग्रहरि सहित सहयोगी अन्नपूर्णा मोदनवाल, पूजा अग्रहरि, ज्योति, नेहा अग्रहरि, प्रीति अग्रहरि, जेसी एकता नीलम, अनुष्का जायसवाल को नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल के साथ सम्मानित किया। शिविर का संचालन योगी पूजा अग्रहरि ने किया। अन्त में पूर्व अध्यक्ष गीता जायसवाल ने सभी के प्रति आभार प्रदर्शन किया। पूरे शिविर की देख-रेख पतंजलि योग समिति व युवा भारत के प्रभारी मनोज पाण्डेय व वीरेन्द्र यादव ने किया। इस अवसर पर रीता जायसवाल, ललिता मिश्रा, प्रधानाचार्या डा. किरण यादव, पूर्व अध्यक्ष गीता जायसवाल, शुभलक्ष्मी, सरोजा बरनवाल, शीला, अंजू जायसवाल, आराध्या जायसवाल सहित जेसीआई शाहगंज शक्ति, पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान, युवा भारत, किसान सेवा समिति के तमाम पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home