शिक्षक कभी भी सेवानिवृत्त नहीं होता हैः रमेश सिंह

50 अवकाशप्राप्त शिक्षकों को जीपीएफ, पेंशन पत्र, अंगवस्त्रम् देकर किया गया सम्मानित
जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन की मंशानुरूप शनिवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग से अवकाशप्राप्त लगभग 50 माध्यमिक शिक्षकों को नगर के टीडी इण्टर कालेज के  सभागार में जीपीएफ, पेंशन की स्वीकृति पत्र तथा अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक उमेश शुक्ल ने कहा कि आपके समस्त देयकों को आपको समय से प्राप्त कराकर हमको हर्ष की अनुभूति हो रही है। जिन शिक्षकों की पत्रावली में आपत्ति पायी गयी है, उनका शीघ्र ही सम्बन्धित विद्यालयों से निस्तारित कराते हुये डीडीआर कार्यालय भेजकर स्वीकृति करायी जायेगी। इसी क्रम में वित्त एवं लेखाधिकारी रामबचन राम ने कहा कि आपकी कोई भी समस्या हमारी समस्या होगी। उसको शीघ्रता से हल किया जायेगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संघ के प्रान्तीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता है। आप सभी लोग संगठन के सजग प्रहरी हैं। आपको प्राप्त समस्त उपलब्धियां आपके सतत् संघर्षों का ही परिणाम है। हमें आशा है कि आपका सक्रिय मार्गदर्शन भविष्य में भी संगठन को प्राप्त होता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन सुधाकर सिंह ने किया। इस अवसर पर डा. राकेश सिंह, संतोष सिंह, नरसिंह बहादुर सिंह, सरोज सिंह, दयाशंकर यादव, प्रमोद सिंह, इन्द्रपाल सिंह, जय प्रकाश सिंह, धर्मेन्द्र यादव, सतीश सिंह, अनिल यादव सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home