हजरत अली के जन्मदिन पर होगा महफिल का आयोजन


जौनपुर । हजरत मोहम्मद साहब के दामाद पूरी दुनिया के मुसलमानों के खलीफा एवं शिया समुदाय के पहले इमाम हजरत अली अलैहिस सलाम के जन्मदिन के अवसर पर नगर क्षेत्र के मोहल्ला अहमद खा मंडी इमामबाड़ा अली जव्वाद मरहूम में शनिवार को रात्रि 9:00 बजे महफिल का आयोजन किया गया है जिसमें सबसे पहले महफिल को खिताब करेंगे मौलाना सफदर हुसैन जैदी एवं दूसरी तकरीर को खिताब मौलाना हैदर मेहंदी बस्तवी करेंगे महफिल में शिराजे हिंद जौनपुर के मशहूर वा मारूफ शायर बारगाह ए इमाम में नजराने अकीदत पेश करेंगे महफिल के आयोजक सैयद अजीज हैदर हिलाल एवं अबूजर जैदी ने तमाम मोमिनीन से शिरकत की गुजारिश की है

No comments

Post a Comment

Home