मुख्यमंत्री के समक्ष लम्बित मांगों का उठायेंगेः चेत नारायण

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के संयोजन समिति की बैठक रविवार को प्रान्तीय अध्यक्ष व वाराणसी परिक्षेत्र के शिक्षक विधायक चेत नारायण सिंह की उपस्थिति में सरस्वती इण्टर कालेज शास्त्रीनगर मंे हुई। इस मौके पर उन्होंने 15 मार्च को संयुक्त शिक्षा निदेशक पंचम वाराणसी के कार्यालय पर व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में धरना देने एवं आगामी 14 व 15 अप्रैल को गोरखपुर के महाराणा प्रताप इण्टर कालेज में प्रान्तीय सम्मेलन में सहभागिता करने के लिये प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की उपस्थिति में अपने लम्बित मांगों को पुरजोर ढंग से उठाया जायेगा। इसी क्रम में प्रान्तीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि विनियमतीकरण की परिधि में आने वाले शिक्षकों को पेंशन से आच्छादित न किये जाने का आदेश सरासर अन्यायपूर्ण है। साथ ही यह हम शिक्षकों को भ्रमण करने वाला आदेश है। इस तुगलकी आदेश का हम विरोध करते हैं। इस अवसर पर जिला संयोजक सरोज सिंह, डा. राकेश सिंह, नरसिंह बहादुर सिंह, सुधाकर सिंह, संकठा प्रसाद सिंह, डा. रणजीत सिंह, उमाशंकर सिंह, प्रमोद सिंह, ठाकुर प्रसाद तिवारी, दयाशंकर यादव, समर बहादुर सिंह, डा. परविन्द सिंह, चन्द्र प्रकाश दुबे, सतीश सिंह, श्वेतांशु दुबे, जय प्रकाश सिंह, पारसनाथ सिंह, लाल साहब यादव, सत्येन्द्र सिंह, जयकिशुन यादव सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home