जिला योजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित

जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी (जि.यो.स.) अरविन्द मलप्पा बंगारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ की अधिसूचना द्वारा नगरीय निकायों के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन कराये जाने का कार्यक्रम घोषित किया गया है जिसके लिये जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी जिला योजना समिति उक्त कार्यक्रम की सार्वजनिक सूचना अपने स्तर से प्रपत्र-1 में निर्गत किया है। अतएव मैं जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी (जि.यो.स.) जौनपुर नगरीय निकायों के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन हेतु नामांकन 20 मार्च (पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक), नामांकन पत्रों की जांच 20 मार्च (अपरान्ह 4 बजे से कार्य की समाप्ति तक), उम्मीदवारी वापसी 24 मार्च (पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक), मतदान 28 मार्च (पूर्वान्ह 8 से अपरान्ह 3 बजे तक), मतगणना 28 मार्च को (अपरान्ह 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक) सम्पन्न होगा।

No comments

Post a Comment

Home