छः दिवसीय श्रीरामचरितमानस सम्मेलन 6 मार्च से

जौनपुर। छः शाम राम के नाम शीर्षक श्री रामचरितमानस सम्मेलन 6 मार्च दिन मंगलवार से शुरू होगा जिसका समापन 11 मार्च दिन रविवार को होगा। यह आयोजन नगर पालिका के टाउन हाल के मैदान पर प्रत्येक दिन सायं 7 से रात 11 बजे तक होगा। मानस प्रचारिणी सभा टाउन हाल में आयोजित उक्त सम्मेलन में दिनेश मिश्र मानस दिनकर जौनपुर, शिवशंकर मिश्र कानपुर, दिनेश त्रिपाठी मानस पीयूष धर्मसंघ काशी शंकरगढ़, डा. आरपी ओझा मानस मधुप जौनपुर व राजाराम त्रिपाठी मानस मुकुटमणि जौनपुर जैसे व्यासजनों की उपस्थिति हो रही है। इस आशय की जानकारी देते हुये सभा के उपाध्यक्ष ओ.पी. गुप्त पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने समस्त मानसप्रेमियों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील कया है।

No comments

Post a Comment

Home