भगत, सुखदेव व राजगुरू की शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा 22 को


जौनपुर। शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरू के 87वें शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा। यह आयोजन 22 मार्च दिन गुरूवार की सायं 5 बजे से कोतवाली चौराहे पर होगा। जौनपुर संघर्ष मोर्चा के बैन तले आयोजित उक्त आयोजन के मुख्य अतिथि मेजर अजुद्दीन अंसारी 98 बटालियन एनसीसी एवं विशिष्ट अतिथि केके चौधरी आरक्षी अधीक्षक और डा. विनोद प्राचार्य टीडीपीजी कालेज हैं। मोर्चा प्रमुख सुभाष कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित सभा के वक्ता डा. अरूण सिंह पूर्व प्राचार्य टीडीपीजी कालेज, आशीष सिंह भाजपा नेता वाराणसी, आदित्य नारायण मिश्र वरिष्ठ अधिवक्ता दीवानी न्यायालय एवं कृष्णचन्द्र कबीर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका जौनपुर हैं। कार्यक्रम संयोजक महेश सेठ ने समस्त जनपदवासियों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।

No comments

Post a Comment

Home