डीएम ने ली 14वां वित्त आयोग की समीक्षा बैठक

जौनपुर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट सभागार में 14वां वित्त आयोग की बैठक हुई जहां उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया जो भी एलईडी लाइट लगायी जा रही है, उनकी गुणवत्ता अच्छी एवं उच्च ब्राण्ड की होनी चाहिये। बैठक में नाली, सफाई, पानी की व्यवस्था की समीक्षा करते हुये कहा कि अवशेष कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कर लें और जगह-जगह पर हाई मास्क की भी व्यवस्था की जाय। सरकारी सम्पतियों पर किसी भी प्रकार का पोस्टर लगाने एवं बिना अनुमति के चल रहे आरओ प्लाण्ट वालों पर उचित कार्यवाही की जाय। उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि सभी वार्डों में सफाई कर्मचारियों की बायामैट्रिक से उपस्थिति दर्ज करायी जाय। नगर पालिका के तहत जो भी कार्य किये जा रहे हैं, उनकी कार्य से पहले, कार्य के मध्य व कार्य के पूर्ण होने के उपरान्त की तस्वीर जिलाधिकारी को उपलब्ध करायें। इसी क्रम में उन्होंने गांधी चौराहे का सुन्दरीकरण करने का निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर को दिया। इस अवसर पर तमाम सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home