सीताराम यादव की पुण्यतिथि 14 मार्च को

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आजीवन सदस्य रहे सीताराम यादव की पुण्यतिथि 14 मार्च को समरसता व भाईचारा दिवस के रूप में मनायी जाएगी। इस दौरान उनके पैतृक गांव रमदेईया में बुधवार को श्रद्धंाजलि सभा का आयोजन किया गया। इस आशय की जानकारी देते हुये मुम्बई समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय यादव ने बताया कि सीताराम यादव ने सदियों से दबे-कुचले वर्गों में न केवल राजनीतिक व सामाजिक चेतना जगायी, बल्कि उन्हें ताकत भी दी। आज जब राजनीतिक मूल्य, निष्ठा, ईमानदारी एवं सैद्धांतिक प्रतिबद्धता सवालों के घेरे में है, वहीं सीताराम यादव प्रासंगिक दिखते हैं। यही कारण है कि सभी राजनीतिक दल और हर वर्ग के बीच उन्हें शिद्दत से याद किया जाता है। उनका सादगी भरा जीवन, कमजोर तबकों के लिये चिंता और वसूल पर आधारित राजनीतिक ईमानदारी पथ-प्रदर्शक रहा है।

No comments

Post a Comment

Home