प्रधान किड्स एण्ड साड़ीज शो रूम उद्घाटित

जौनपुर। नगर के ओलन्दगंज-जेसीज मार्ग पर प्रधान किड्स एण्ड साड़ीज शोक रूम खुला जिसका उद्घाटन समाजसेवी शिवकुमार प्रधान व इन्दू प्रधान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर प्रधान एण्ड सन्स ग्रुप के चेयरमैन सुरेन्द्र प्रधान ने बताया कि 58 वर्षों से प्रतिष्ठान जनपद में अपनी विश्वसनीय पहचान बनाये हुये है। इसी कड़ी में प्रधान किड्स एण्ड साड़ीज का भव्य शुभारम्भ किया गया। फर्म के अधिष्ठाता वैभव प्रधान ने कहा कि हमारे यहां बच्चों के लिये आधुनिक वेराएटी उपलब्ध है। साड़ियों में विभिन्न ब्राण्डों के साथ आधुनिक डिजाइन उपलब्ध है। इस मौके पर अतिथियों का स्वागत रजनीश प्रधान व वैभव प्रधान ने किया। अन्त में प्रभा प्रधान व सुरेन्द्र प्रधान ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर देवेन्द्र प्रधान, सुभाष अग्रहरि, विरेन्द्र प्रधान, अमित अग्रहरि, विक्रम गुप्ता, मयंक प्रधान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home