जौनपुर में टीबी खोज अभियान शुरू

जौनपुर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभागार में क्षय रोग समिति की बैठक हुई जहां जिला क्षय रोग अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि जिले में 24 फरवरी से 10 मार्च तक स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा जिले में टीबी सम्भावित टारगेटेड आबादी वाले क्षेत्रों में घर-घर जाकर भ्रमण करते हुये टीबी मरीजों की स्क्रीनिंग करने के साथ उनके बलगम की जांच व उपचार की सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराने हेतु सघन टीबी खोज अभियान चलाया जायेगा। इस अवसर पर सीडीओ आलोक सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी डा. आरके सिंह, डा. एसके यादव, डा. एसके कुशवाहा, सत्यव्रत त्रिपाठी सहित तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home