जौनपुर। शहर के नबाब युसुफ रोड पर बोर्ड परीक्षा की 26 कापियों को गिरा पाया गया

जौनपुर। शहर के नबाब युसुफ रोड पर बोर्ड परीक्षा की 26 कापियों का बण्डल बुधवार को गिरा पाया गया। एक छात्रा ने कापी का बण्डल उठाकर कोतवाली में एफाआईआर दर्ज कराया। इसकी वजह से 26 परीक्षार्थियों का एक वर्ष खराब होने से बच गया। बताते हैं कि कुंवरदा इण्टर कालेज का इण्टर मीडिएट द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा के बाद संकलन केन्द्र पर जमा करने के लिए ले जाया जा रहा था कि रास्ते में कापियांे का बण्डल गिर गया। जिसे उठाकर कोतवाली में लाकर जमा कराने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कराया गया।

No comments

Post a Comment

Home