वाराणसी । मिशन 2019 में भाजपा का सूपड़ा साफ करने में जुटी बसपा सुप्रीमो मायावती को खतरा विरोधी पार्टियों से नही बल्कि उन्ही की पार्टी के ज़ोनल कोर्डिनेटर से है । बीएसपी बॉस मायावती पार्टी को मजबूत करने के लिए कई ज़ोन के कोर्डिनेटर को इधर से उधर किया है । पर वाराणसी मण्डल के ज़ोनल कोर्डिनेटर डॉ रामकुमार कुरील की मन मानी से पार्टी के वफादार कार्यकर्ताओ में काफी गुस्सा है । जिसका उदाहरण आज वाराणसी में देखने को मिला । अनुशासन के मामले बसपा का कोई सानी नही है पर वाराणसी में बसपा के अनुशासित कार्यकर्ताओ ने जमकर उत्पात मचाया । वाराणसी जोनल कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने ज़ोनल कोआर्डिनेटर रामकुमार कुरील की मनमानी के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की । ज्ञात हो की बसपा वाराणसी मण्डल के ज़ोनल कार्डिनेटर रामकुमार कुरील ने जबसे वाराणसी मण्डल की कमान संभाली है तबसे वो पार्टी के वफादार अनुशासित कार्यकताओ की अनदेखी कर अपने जेब और चहेतो को जिलाध्यक्ष बना बैठे है जिससे कार्यकर्ताओ में काफी गुस्सा है । कई जिलों के जिलाध्यक्ष बदल डाले है । कार्यकर्ताओ का कहना है कि कोआर्डिनेटर मोटी रकम लेकर अपने चहेतों को अध्यक्ष बना बैठे है ।
मालूम हो कि पहली बार बसपा कार्यकर्ता इतनी बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन कर रहे है । अगर वक्त रहते बसपा सुप्रीमो मायावती ने डॉ रामकुमार कुरील पर अंकुश नही लगाया तो उनके 2019 के मिशन पर पानी ज़रूर फिर जाएगा ।
No comments
Post a Comment