चोरी की योजना बनाते तीन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के सिपाह चौकी प्रभारी बालेन्द्र यादव ने रात्रि गश्त पर थे कि तभी सूचना मिली कि 3 व्यक्ति होटल रिवर व्यू के पास कहीं चोरी करने की योजना बना रहे हैं। इस पर पहुंची टीम ने घेराबन्दी करते हुये तीनों को पकड़ लिया। श्री यादव ने बताया कि पकड़े गये युवकों में गुड्डू उर्फ जुम्मन पुत्र अली हुसैन निवासी कस्बा मछलीशहर, वकील अहमद पुत्र राजा मस्तान निवासी कजियाना थाना मछलीशहर व लाल बहादुर उर्फ ललई पुत्र बसन्तु निवासी भरतपुर थाना सिकरारा हाल पता फूलपुर थाना लाइन बाजार हैं। तलाशी में उनके कब्जे से चोरी करने के सामान, एक रम्मा, एक हथौड़ा, एक छिन्नी, एक चाभी का गुच्छा, एक पिलास बरामद हुआ। पूछताछ में चोरों ने बताया कि वे भौराजीपुर में स्थित सोने-चांदी की दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने की योजना बना रहे थे। सभी के खिलाफ धारा 401 के तहत पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।

No comments

Post a Comment

Home