सम्पादक कैलाशनाथ, लालजी व केदारनाथ सम्मानित


जौनपुर। पं. दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के अन्तर्गत जनसंघ कालीन कार्यकर्ता सम्मान समारोह मनाया गया। इस मौके पर जनपद के 26 लोगों को प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान मानिक चन्द्र सेठ ने बताया कि गत दिवस पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आयोजित संगोष्ठी में 12 लोगों को सम्मानित किया गया जबकि शेष को उनके घर जाकर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि संचालन समिति के सदस्य के नाते मैं स्वयं समूह सम्पादक कैलाशनाथ विश्वकर्मा, केदारनाथ पाण्डेय व लालजी निषाद को प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्रम् एवं पुस्तिका भेंट करके सम्मानित किया। इस अवसर पर विनीत शुक्ला एडवोकेट, ब्रह्मदेव शुक्ला सहित कई लोग मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Home