
टीम इंडिया का अच्छा प्रदर्शन जारी
भारतीय गेंदबाजों में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 45 रन पर 2 विकेट, रवींद्र जडेजा ने 67 रन पर दो विकेट, उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन और हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के एक एक विकेट निकाले। सुबह श्रीलंकाई टीम ने 154 रन पर पांच विकेट से आगे अपनी पारी की शुरूआत की थी। उस समय बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज 54 रन और दिलरूवान परेरा छह रन बनाकर क्रीज पर थे। इसके बाद श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने अपनी पारी को संभलते हुए आगे बढ़ाया और उसने अपने बाकी 3 विकेट 84 रन के भीतर गंवाए।
भारत ने अपनी पहली पारी में 600 रन बनाए जो श्रीलंकाई सरजमीं पर उसका दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। श्रीलंका ने इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट पर 154 रन बनाए हैं और वह भारत से अभी 446 रन पीछे हैं और उसे फालोआन से बचने के लिए अभी 247 रन की जरूरत है। श्रीलंका का दारोमदार अब पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज पर टिका है जो 54 रन बनाकर खेल रहे हैं। सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा ने 64 रन बनाए।
दूसरे दिन भी भारत का प्रदर्शन अच्छा
शमी (30 रन देकर 2 विकेट) ने अपने दूसरे स्पैल के पहले ओवर में 2 विकेट निकाले। उनके अलावा उमेश यादव (50 रन देकर एक) और रविचंद्रन अश्विन (49 रन देकर एक) ने भी 1-1 विकेट लिया है। इससे पहले भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों के प्रयास भारत 600 रन तक पहुंचने में सफल रहा। पहले दिन अगर भारतीय पारी का आकर्षण शिखर धवन (190) और चेतेश्वर पुजारा (153 रन, 265 गेंदें, 13 चौके) के शतक थे तो दूसरे दिन अंजिक्य रहाणे (57 रन, 130 गेंदें, 3 चौके) और हार्दिक पंड्या (49 गेंदों पर 50 रन, 5 चौके, 3 छक्के) ने अर्धशतक जमाए। अश्विन (47 रन, 60 गेंदें, 7 चौके) और शमी (30) ने भी उपयोगी योगदान दिया। श्रीलंका की तरफ से तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप ने 132 रन देकर 6 विकेट लिए।
No comments
Post a Comment