जगदीशपुर क्रासिंग पर ट्रक ने तोड़ा रेलवे फाटक,लगाया गया जंजीर

जौनपुर। जिला मुख्यालय से वाराणसी राजमार्ग पर जगदीशपुर रेलवे फाटक  को बालू लदी ट्रक ने शुक्रवार को तोड़ दिया। इसकी वहज से फाटक पर लोहे की मोटी जंजीर लगाकर वाहनों को जाने से रोका गया। बताते हैं कि सुबह वाराणसी से बालू लादकर जा रही ट्रक जगदीशपुर के रेलवे फाटक को तोड़ती हुए भागने लगी। इसकी सूचना गेट मैन छांगुर लाल ने स्टेशन मास्टर को दिया। उन्होने इस घटना की जानकारी जफराबाद पुलिस को दिया । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया जबकि ड्राइवर फरार हो गया। गेट टूटने के  बाद जंजीर लगाकर ट्रेन आने पर वाहनों को रोका जाने लगा।

No comments

Post a Comment

Home