हत्यारोपी पति चढ़ा पुलिस के हत्थे

जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के भैसौली गांव निवासी पत्नीहन्ता आरोपी नुरूल्ला पुत्र जुम्मा खां को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। मालूम हो कि बीते 26 जून को नुरूल्ला की पत्नी मजहबी 32 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। मौके पर पहुंचे मृतका के भाई ने नुरूल्ला सहित उसके दो भाई अम्मर व कुंवर के खिलाफ बहन की हत्या करने का आरोप लगाया। साथ ही पुलिस को लिखित तहरीर दिया जिस पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया था जिसके बाद से सभी फरार चल रहे थे। इसी दौरान सूचना के आधार पर आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

No comments

Post a Comment

Home