दरोगा ने पत्रकार को गाली देकर जेल भेजने की दी धमकी


जौनपुर। पत्रकार को गाली देते हुये एक दरोगा ने जेल भेजने की धमकी दे डाली। यह मामला मछलीशहर कोतवाली की है। मालूम हो कि मड़ियाहूं क्षेत्र के विपिन मौर्य मछलीशहर में अपनी बुआ के घर रहते हैं। वहीं से वह पत्रकारिता भी करते हैं। मामला बीते शुक्रवार की है जहां पत्रकार विपिन मौर्या अपनी बुआ के साथ एक छोटी सी शिकायत लेकर थाने गये जहां दोनों पक्ष मौजूद रहा। दोनों पक्ष ने अपनी-अपनी बात रखी। इस पर वहां तैनात उपनिरीक्षक महेन्द्र यादव ने कहने के बावजूद भी मौका देखने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, यह भी कहा कि हम तुम्हारे नौकर नहीं हैं। तुमसे जितना कह रहे हैं, उतना ही केवल सुनो। ज्यादा मत बोलो। इसके बाद उपनिरीक्षक महेन्द्र यादव ने पत्रकार विपिन मौर्या को गाली देते हुये चालान भी कर दिया।

No comments

Post a Comment

Home