भाभी से नाराजगी के चलते युवती ने खुद को किया आग के हवाले

जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डेढुवाना पाल बस्ती की 28 वर्षीया सरिता पाल   पत्नी राम राजपाल निवासी वाराणसी अपने मायके डेढुवाना में रहती थी । वह अपनी भौजाई अनीता पाल को ससुराल में नहीं रहने देती थी। जिसकी वजह से उसकी भौजाई ने कोर्ट में केस कर दिया।  अपने जीवकोपार्जन के हरजे, खर्चे के लिए जहां वह कोर्ट में गयी और केस जीत गई तथा कोर्ट ने उसे खर्चे के लिए 56000 रुपए का मुआवजा दिलाने का आदेश दिया जो उसे ना मिलने पर फिर कोर्ट ने आदेश दिया जहां उसके मायके चौकी दानगंज (चोलापुर) थाना व  केराकत कोतवाली के सरकी पुलिस चौकी से  अनीता पाल के ससुराल  डेढूवाना में जाकर हर्जा, खर्चा दिलाने के लिए वहां पर उसे भैंस बकरी और वह चारपाई आदि दिलाया कुर्की करके यह सब चीजें अनीता पाल को दी गई । यह सब तब तक उसके पास रहेगा जब तक कि कोर्ट के आदेश से 56 हजार नही मिल जाता । इससे क्षुब्ध होकर उसकी ननद सरिता पाल ने कल देर रात में खाट पर मिट्टी का तेल डालकर अपने भौजाई को बुलाने लगी कि भैस ने  छुड़ा लिया है । पकड़कर बाध दो  लेकिन अनीता बाहर नहीं निकली  तो सरिता पाल के साड़ी में आग लग गई और वह भागते हुए घर से बाहर डेहरी हरिजन बस्ती तक गई जहां से उसका प्रेमी जानकारी पाते ही पहंुच कर एंबुलेंस से सरिता अस्पताल ले गया जहां चिकित्सकों ने उसे जौनपुर के लिए रेफर कर दिया। ग्रामीणों में चर्चा है कि प्रकरण के पीछे प्रेमी की भूमिका संदिग्ध है।

No comments

Post a Comment

Home