गीतांजलि ने ऋतु अभिनन्दन समारोह में किया पौधरोपण

जौनपुर। सामाजिक संस्था गीतांजलि का ऋतु अभिनन्दन, पौधरोपण, नयी टीम का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह रविवार को विवाह मैरेज हाल में सम्पन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव व विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन एवं उपनिबन्धक श्रीनिवास यादव रहे। मौलश्री, छितवन, पारस, पीपल, कदम्ब पौधों के रोपण से शुरू हुये कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों को माल्यार्पण के साथ अंगवस्त्रम् व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। तत्पश्चात् संस्था के नवचयनित अध्यक्ष शशी श्रीवास्तव, महासचिव डा. ब्रह्मेश शुक्ला, कार्यक्रम संयोजक गौतम सोनी, कोषाध्यक्ष गणेश साहू सहित पूरी टीम को मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री यादव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाया। साथ ही गत दिवस कश्मीर के उरी में शहीद हुये जवान राजेश सिंह को मरणोपरांत पिता राजेन्द्र प्रसाद सिंह, सर्वशिक्षा अभियान की जिला समन्वयक मंजू पासवान, व्यापारी अभिषेक गुप्ता को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम् प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा संस्था के 9 ऊर्जावान सदस्यों को सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता गौतम सोनी व संचालन महेन्द्रदेव विक्रम ने किया। इस अवसर पर महंथ सूर्य प्रकाश जायसवाल, समाजसेवी शशांह सिंह रानू, शिक्षाविद् डा. पीसी विश्वकर्मा, ओम प्रकाश सोनी, चन्द्र प्रताप सोनी, मनोज विश्वकर्मा, डा. रूप नरायन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में नवचयनित अध्यक्ष शशी श्रीवास्तव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments

Post a Comment

Home