
'नीतीश सरकार के पास 132 विधायकों का समर्थन'
इस बीच बिहार में एनडीए की नई सरकार ने शुक्रवार को विधानसभा में बहुमत पेश कर दिया है। वहीं विधानसभा के बाहर और अंदर विपक्ष का प्रदर्शन जारी है। नीतीश कुमार सरकार के पास 132 विधायकों का समर्थन हैं जिसमें से 71 विधायक जदयू के, 53 भाजपा के, 2 रालोसपा के, 2 एलजीपी के, 1 एचएएम का और 3 निर्दलीय विधायक हैं। 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 122 है।
No comments
Post a Comment