विवि के पाठ्यक्रम से जुड़ेगा जीएसटीः कुलपति

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजाराम यादव ने सोमवार को बताया कि जीएसटी को विवि पाठ्यक्रम से शीघ्र जोड़ा जायेगा। प्रो. यादव सोमवार को कुलपति सभागार में आगामी 3 अगस्त को आयोजित होने वाले वस्तु एवं सेवा कर आयाम एवं अवसर विषयक संगोष्ठी की तैयारियों को लेकर आयोजन समिति के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अर्थशास्त्र, वित्त व कॉमर्स के विद्यार्थियों को जीएसटी का ज्ञान बहुत जरूरी है। आज जीएसटी से सम्बन्धित जानकारी एवं उसको सरलीकृत रूप में समाज तक पहुंचाने की जिम्मेदारी विश्वविद्यालयों पर है। उन्होंने बताया कि 3 अगस्त की गोष्ठी में मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री प्रो. दिनेश शर्मा, विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव तथा पूर्व प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त भारत सरकार गिरीश नारायण पाण्डेय हैं। वक्ता के रूप में संयुक्त कमिश्नर राज्य कर आरएन पाल, डिप्टी कमिश्नर राज्य कर  सुजीत जायसवाल व सीए अमित गुप्त हैं। इस अवसर पर संगोष्ठी के संयोजक डा. अविनाश पाथर्डिकर, समन्वयक डा. मानस पाण्डेय, आयोजन सचिव डा. अमित वत्स, प्रो. बीबी तिवारी, वित्त अधिकारी एमके सिंह, कुलसचिव डा. देवराज, उप कुलसचिव संजीव सिंह, डा. एके श्रीवास्तव, डा. वीडी शर्मा, डा. अजय प्रताप सिंह, डा. मनोज मिश्र, डा. अजय द्विवेदी, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. सुरजीत यादव, डा. आशुतोष सिंह, डा. सुनील कुमार, डा. अवध बिहारी, डा. केएस तोमर, संजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।


No comments

Post a Comment

Home