परम्परागत ज्ञान एवं औषधियां विषयक व्याख्यानमाला आयोजित

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में परम्परागत ज्ञान एवं औषधियां विषयक व्याख्यानमाला का आयोजन हुआ जहां जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय अरुणाचल प्रदेश के पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर डा. वाईपी कोहली ने कहा कि 90 के दशक से विदेशी कम्पनियों ने हमारे परम्परागत ज्ञान को विलुप्त करने का प्रयास किया। शीतल पेय एवं जंक फूड की संस्कृति के चलते नयी पीढ़ी आज विभिन्न प्रकार की बीमारियों से पीड़ित है। हमारे आस-पास की वनस्पतियों के औषधीय गुणों से हमें वंचित रखा गया। परिणामतः आज हम एलोपैथी दवाओं के सेवन के लिये विवश है। इसी क्रम में कुलपति प्रो. राजाराम यादव ने कहा कि फार्मेसी संस्थान द्वारा औषधीय गुणों से युक्त वनस्पतियों का संरक्षण एवं उनसे आयुर्वेदिक दवाओं का निर्माण कराया जायेगा। इसके साथ ही स्थानीय वनस्पतियों एवं गो दुग्ध, घी, गो मूत्र एवं गोबर में प्राप्त गुणों से आमजनों को जागरूक किया जायेगा। व्याख्यानमाला में आयोजित प्रश्न प्रहर में प्रो. बीबी तिवारी, डा.अजय द्विवेदी, डा. मनोज मिश्रा, डा. दिग्विजय सिंह राठौर एवं डा.नृपेन्द्र सिंह ने तमाम सवाल किया। इस अवसर पर डा. अजय प्रताप सिंह, डा. मानस पाण्डेय, डा. वंदना राय, डा. राम नारायण, डा. संतोष कुमार, डा रसिकेश, डा. राजेश शर्मा, डा.ॉअवध बिहारी सिंह, डा. संजीव गंगवार, डा. राजकुमार सोनी आदि मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Home