श्रीमाली महासभा ने चौकियां धाम में किया पौधरोपण


जौनपुर। अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा की जनपद इकाई के महामंत्री विकास श्रीमाली के नेतृत्व में मां शीतला चौकियां धाम में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर श्रीमाली ने कहा कि हमको अपने जीवन में कम-कम से एक पौधा अवश्य लगाना चाहिये। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष छोटे लाल श्रीमाली ने कहा कि महासभा ने 1 हजार पौधा लगाने का संकल्प लिया है। यह समाजसेवा है, क्योंकि आज जंगलों से ही नहीं, बल्कि ग्रामीण  अंचलों से भी पेड़ों को अपने स्वार्थ के लिये काट दिया जाता है जो आने वाले समय में हमारे लिये एक बड़ा संकट बनकर सामने आयेगा। जिलाध्यक्ष ने अपील किया कि सभी लोग अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगायें। इसी क्रम में जिला संयोजक पप्पू श्रीमाली ने पौधे का महत्व बताते हुये कहा कि पौधा हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसे हम-सबको बचाना कर्तव्य है। इस अवसर पर संजय श्रीमाली, कल्लू श्रीमाली, राज श्रीमाली, प्रमोद श्रीमाली, बब्लू श्रीमाली, रविकांत श्रीमाली, संतोष श्रीमाली, परमेष श्रीमाली, राजेष पण्डा, अमरदेव श्रीमाली, जय नारायण श्रीमाली के अलावा महासभा के तमाम पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home