जनपद को मिला 6.70 लाख पौधे लगाने का लक्ष्यः सीडीओ

जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी शीतला प्रसाद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक हुई जहां डीएफओ एपी पाठक ने बताया कि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में वृक्षारोपण कार्यक्रम की रूप-रेखा तैयार कर ली गयी है। तैयारी के अनुसार वन विभाग को 2 लाख 66 हजार तो अन्य विभाग को 4 लाख 4 हजार मिलाकर कुल 6 लाख 70 हजार पौधरोपण का लक्ष्य है। साथ ही बताया गया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य इस पौधरोपण कार्यक्रम में रोटरी क्लब, व्यापार संघ, लायंस क्लब, बार एसोसिएसन सहित अन्य सामाजिक संस्थाओं को जोड़ना। इस पर उपस्थित विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आश्वासन दिया। इसी क्रम में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग ने अवगत कराया कि इस कार्यक्रम को जनान्दोलन बनाने के उद्देश्य से 7 जुलाई को सलोनी महिमापुर प्राथमिक पाठशाला में जौनपुर की प्रभारी मंत्री रीता बहुगुणा जोशी द्वारा पौधरोपण किया जायेगा। इसी तरह 5 जुलाई को प्रातः 8 बजे सभी विद्यालयों में बच्चों को शपथ दिलायी जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि 7 जुलाई को प्रभारी मंत्री द्वारा स्मृति वन महोत्सव के तहत प. दीन दयाल उपवन के तहत सलोनी महिमापुर निकट शीतला चौकियां धाम में पौधरोपण किया जायेगा। इसी प्रकार गेामती व सई नदी के किनारे भी पौधरोपण कराया जायेगा। बैठक आरिफ हबीब, घनश्याम साहू, हरिश्चन्द्र यादव, विशाल यादव, रविकान्त जायसवाल, श्याम कुमार वर्मा सहित अन्य स्वयंसेवी संगठन के लोग उपस्थित रहे। अन्त में कहा गया कि प्रत्येक ब्लाक में पंचवटी वृक्ष लगाये जायेंगे। सभी फारेस्ट रेंजर अपने खण्ड विकास अधिकारी से सम्पर्क करके पौधरोपण हेतु नर्सरियों द्वारा पौधा उपलब्ध करायेंगे। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home