दीवानी न्यायालय में नीलामी 3 अगस्त को

जौनपुर। जनपद न्यायाधीश नन्द लाल के आदेश के परिप्रेक्ष्य में न्यायालय परिसर में गिरे इमली के पेड़ को लोक विक्रय के माध्यम से विक्रय किया जाना है। इस आशय की जानकारी देते हुये अशोक कुमार एडीजे/स्पेशल जज ईसी एक्ट/अध्यक्ष नीलामी समिति ने बताया कि उक्त इच्छुक आगामी 3 अगस्त तक आवेदन पत्र अपने पहचान पत्र की छाया प्रति के साथ किसी कार्य दिवस में अपरान्ह 3 बजे तक केन्द्रीय नजारत में प्रस्तुत कर सकते हैं।

No comments

Post a Comment

Home