आबकारी टीम ने 3 जगहों पर की छापेमारी

जौनपुर। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान को दृष्टिगत रखते हुये जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार अवैध शराब को लेकर काफी गम्भीर हैं। इसी को लेकर उनके नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 सदर अरूण यादव, क्षेत्र 5 शत्रुघ्न, क्षेत्र 6 प्रशांत सिंह ने अपनी टीम के साथ शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के धरनीधरपुर सहित कमरूद्दीनपुर व कोहड़े में स्थित ईंट भट्ठे पर छापेमारी की। इस दौरान धरनीधरपुर में 80 लीटर, कमरूद्दीनपुर में 210 लीटर और कोहड़े में 200 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। साथ ही 1200 किलोग्राम लहन नष्ट कराया गया। इस दौरान इस मामले में लिप्त 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

No comments

Post a Comment

Home