आनलाइन रोजगार मेला 28 जुलाई को

जौनपुर। जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र के निर्देश पर जिला सेवायोजन कार्यालय सिपाह में 28 जुलाई को प्रातः 10 बजे से ‘आनलाइन रोजागर मेला‘ का आयोजन सुनिश्चित है। मेले में वही बेरोजगार अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकेंगे जिन्होंने सेवायोजन कार्यालय में अपना आनलाइन पंजीयन कराया हुआ है। इस आशय की जानकारी देते हुये जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह ने बताया कि बेरोजगार अभ्यर्थी जो पूर्व में सेवायोजन विभाग में आनलाइन पंजीयन करा चुके हैं, उनके लिये मेले में आवेदन करने हेतु कार्यालय में दो काउन्टर बनाये गये हैं। ऐसे इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी 26 व 27 जुलाई को समस्त प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होकर मेले में आवेदन करने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

No comments

Post a Comment

Home