कूंग फू खिलाड़ियों ने झटके एक स्वर्ण सहित 15 पदक


जौनपुर। गोहावटी में गत दिवस आयोजित 15वां राष्ट्रीय कूंग फू प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के खिलाड़यों ने अपना परचम लहराते हुये कुल 15 पदक जीता जिसमें 1 स्वर्ण, 5 रजत व 9 कांस्य शामिल हैं। इस आशय की जानकारी देते हुये सावलिन कंूग फू एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव प्रदीप कुमार ने प्रेस को बताया कि प्रतियोगिता में प्रमोद जैसवारा के निर्णायकत्व में प्रियंका भारती ने स्वर्ण पदक जीता। इसके साथ ही मनीष कुमार, दीप नारायण, विजय प्रताप राम, प्रतिज्ञा, रीमा कुमारी ने रजत तो प्रगति रानी, करूणा रानी, वंदना निरंकारी, गुड़िया कुमारी, सीमा निषाद, अंजली देवी, दीक्षा वर्मा, संतोष कुमार, प्रद्युमन विश्वकर्मा ने कांस्य पदक जीता। कोच गौरव कुमार व मैनेजर ब्रिजेश हंस की अगुवाई में जौनपुर पहुंचे खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर राजेश भारती, अजय शास्त्री, सुनीता जैसवार सहित अन्य उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home