सुइथाकला में शताब्दी वर्ष कार्यक्रम 13 जुलाई से

जौनपुर। जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र के निर्देशानुसार पं. दीन दयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विकास खण्ड सुइथाकला के सभागार में 13, 14 व 15 जुलाई को प्रातः 10 बजे से अन्त्योदय मेला, प्रदर्शनी/कार्यशाला आयोजित है। कार्यशाला में सभी विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगायी जायेगी। साथ ही विभागीय योजनाओं के बारे में भी बताया जायेगा। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी क्षेत्रीय खण्ड विकास अधिकारी सहित सम्बन्धित उपजिलाधिकारी पर्यवेक्षणीय अधिकारी होंगे। उन्होंने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने स्तर से भी विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करें। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।

No comments

Post a Comment

Home