योग दिवस पर व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश

जौनपुर। मुख्य सचिव राहुल भटनागर के निर्देशानुसार 21 जून को प्रातः 7 से 8 बजे तक अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की तैयारी के संदर्भ में जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र ने बताया कि योग स्थल पर सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, सफाई कराने के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि 19 जून को प्रातः 7 से 8 बजे तक पूर्वाभ्यास टीडी कालेज में किया जायेगा। इसी प्रकार तहसील/ विकास खण्ड के चयनित विद्यालयों में भी पूर्वाभ्यास किया जायेगा।

No comments

Post a Comment

Home