जौनपुर। भारत विकास परिषद एवं पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में विश्व योग दिवस के बाबत टीडी इण्टर कालेज के प्रांगण में 17 से 21 जून तक पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन मंगलवार को साधकों को योग के गुर सिखाये गये। इस दौरान प्रशिक्षिका सुमन हरिमूर्ति, रेखा मौर्या, ज्योति व व्यंजना ने साधकों को ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन, मकरासन, कपाल भाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी सिखाया। इसके बाद साधकों ने 21 जून के विश्व योग दिवस की पूर्व संध्या पर नगर के विभिन्न जगहों पर जागरुकता रैली निकालकर लोगों को योग के प्रति जागरूक किया। योग गुरू अचल हरीमूर्ति ने बताया कि 21 जून को टीडी इण्टर कालेज के प्रांगण में सुबह 5 से साढ़े 6 तक वृहद योग शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें लगभग 2000 साधक उपस्थित होकर योग करेंगे। इस अवसर पर विक्रम गुप्त, भृगुनाथ पाठक, डा. ध्रुव राज, लाल बहादुर योगी, अवधेश गिरि, अमित निगम, शशिभूषण, विनोद यादव, मोहन सिंह, सिकन्दर, यूपी सिंह, महेन्द्र प्रताप चौधरी, अरविन्द सिंह, सत्येन्द्र अग्रहरि, अतुल सिंह, शाल्वी वैश्य, सविता गुप्ता, निशा गिरि, वन्दना सिंह, प्रतिभा सिंह सहित सैकड़ों साधक उपस्थित रहे।
इसी तरह करंजाकला ब्लाक के गांव मोलनापुर में राज कान्वेंट स्कूल में शुरू हुआ 5 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन के कार्यक्रम की शुरूआत जिला प्रभारी युवा भारत पतंजलि डा. हेमन्त ने किया। इस दौरान उन्होंने आसन, प्राणायाम, यौगिंग जागिंग, सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया। इसके पहले पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह व जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा ने दीप प्रज्जवलित किया। कार्यक्रम का संचालन डा. ध्रुवराज ने किया। इस अवसर पर डा. चन्द्रसेन, देशबंधु, शैलेश, लाल बहादुर, कुलदीप, राजेश सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments
Post a Comment