पत्नी ही प्रेमी के साथ मिलकर करायी पति की हत्या

जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली थाना क्षेत्र के सुभाषपुर गांव में गत दिवस हत्या कर फेंके गये लाश की शिनाख्त करते हुये पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश भी कर दिया। पुलिस के अनुसार हत्यारा मृतक की पत्नी का प्रेमी है। शनिवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुये आरक्षी अधीक्षक शैलेश पाण्डेय ने बताया कि बीते बीते 13 जून को सुभाषपुर में हत्या कर फेंका हुआ एक अज्ञात शव मिला। मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन शुरू की कि सर्विलांस की मदद से 24 जून को इटाएं बाजार के आगे स्थित नहर पुलिया के पास से दो व्यक्तियों के साथ एक महिला को मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया गया। कड़ाई से हुई पूछताछ में बताया गया कि मृतक की पत्नी रुपाली के कहने पर पंकज उर्फ प्रेम उर्फ बब्लू की हत्या की गयी। पकड़ाये गये सत्यम गौड़ उर्फ छोटू ने बताया कि उसका रुपाली से प्रेम प्रसंग है। पंकज को बीच से हटाने की नियत से हम दोनों ने एक अन्य साथी सचिन गौड़ के साथ पंकज की हत्या की योजना बनायी। 12/13 जून की रात लगभग साढ़े 10 बजे सुबाषपुर में स्थित केडीएस स्कूल के पीछे पंकज की चाकू से गला रेंत कर हत्या कर दी गयी। पंकज का मोबाइल लेकर सिम तोड़कर फेंक दिये। आज रुपाली को छोड़ने आये थे कि पकड़ लिये गये। आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि उनकी निशानदेही पर चाकू व दस्ताना भी बरामद हो गया। पकड़े गये अभियुक्तों में सत्यम उर्फ छोटू गौड़ पुत्र फूलचन्द गौड़ निवासी करियांव थाना फूलपुर जनपद वाराणसी, सचिन गौड़ उर्फ चिन्टू पुत्र लालचन्द गौड़ निवासी करियांव थाना फूलपुर जनपद वाराणसी और रुपाली पत्नी स्व. पंकज उर्फ प्रेम उर्फ बब्लू पुत्री स्व. दिलीप कुमार निवासी तुलसी थाना देशाई जिला गढ़ चिरौली (महाराष्ट्र) हैं।

No comments

Post a Comment

Home