जनपद स्तरीय सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिवस कुल 319 खिलाड़ियों की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई

अंतिम दिवस पर चिन अप पुश अप रस्साकसी की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई
129 खिलाड़ियों ने आज विभिन्न खेलो में खिताब जीता*


आज,दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को जनपद स्तरीय सांसद खेलकूद प्रतियोगिता 2025 के तीसरे दिन चिन अप पुश अप रस्साकसी की आयोजित की गई ये प्रतियोगिताएं पांच आयु वर्गों में अंडर 11,11 से 14 वर्ष 15 से 18 वर्ष 19 से 40 वर्ष तथा 40 वर्ष से अधिक मे आयोजित हुई ।
 ये प्रतियोगिताएं डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट काम्प्लेक्स स्टेडियम में हुई आज की प्रतियोगिताओं में कुल 319 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें ..191 पुरुष तथा ...128. महिलाओं ने प्रतिभाग किया इसमें .129 प्रतिभागी विजेता रहे क्रमशः ..70 पुरुष और ..59. महिला विजेता रही। कुल .72. प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि .51. ने द्वितीय तथा तृतीय .6. प्रतिभागी रहे ।
चिन अप के 14 से 18 आयु वर्ग में आयुष पांडे बालक वर्ग तथा संजू यादव बालिका वर्ग में प्रथम रहे जबकि 11से 14 आयु वर्ग बालक में आयन आलम तथा सिद्धि अग्रहरि अपने-अपने वर्ग में चैंपियन रहे l
18 से 40 आयु वर्ग में अभिषेक चंद्र यादव तथा 40 वर्ष से अधिक में संजय कुमार सोनकर ने गोल्ड मेडल जीता ।पुश अप की प्रतियोगिता में अंडर 14 में आरुष पांडे तथा शिब्रा खातून ने गोल्ड मेडल जीता, जबकि 18 से 40 आयु वर्ग में अभिषेक चंद्र यादव तथा प्रिया कुमारी ने गोल्ड मेडल जीता। अंडर 11 में वन्या प्रजापति तथा 14 से 18 आयु वर्ग में अब्दुल रहमान तथा बालिका वर्ग में शिवानी सोनकर ने गोल्ड मेडल जीता। 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में दिलीप सिंह तथा महिलाओं में ज्योति गुप्ता अपने वर्ग में श्रेष्ठ रही ।

रस्साकसी की प्रतियोगिताओं में अंडर 14 बालक में आराजी लाइन ब्लॉक ने काशी विद्यापीठ को हराकर जबकि बालिका में आराजी लाइन्स ने आदमपुर को हराकर चैंपियन रहे ।अंडर 18 बालक में काशी विद्यापीठ ब्लॉक ने आदमपुर को हराकर तथा बालिका वर्ग में भेलूपुर ने दशा सुमेध जोन को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 40 वर्ष से अधिक पुरुषों में आराजी लाइन्स ने आदमपुर को हराकर खिताब जीता ।
इस अवसर पर महापौर वाराणसी ,श्री अशोक तिवारी ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया।

No comments

Post a Comment

Home