विधानसभा निर्वाचन नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर कार्यशाला आयोजित

विधानसभा निर्वाचन नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर कार्यशाला आयोजित
जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जौनपुर, 28 अक्टूबर 2025 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न गतिविधियों एवं तिथियों की घोषणा कर दी गई है।
इसी क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ कार्यशाला एवं बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयोग द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों के परिपालन, कार्यक्रम की समयबद्धता एवं प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में बीएलओ को प्रगाढ़ पुनरीक्षण संबंधी प्रशिक्षण प्रदान करें तथा राजनीतिक दलों से समन्वय स्थापित करते हुए बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति सुनिश्चित कराएं। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि प्रत्येक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित करें, जिससे निर्वाचन संबंधी सूचनाओं का त्वरित संप्रेषण और निगरानी की जा सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) राम अक्षयबर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, समस्त उप जिलाधिकारीगण, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home