जौनपुर में भारी बारिश के चलते 5 अगस्त को कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में अवकाश घोषित

जौनपुर में भारी बारिश के चलते 5 अगस्त को कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में अवकाश घोषित
(सोहराब)
जौनपुर, 04 अगस्त 2025: जिले में लगातार हो रही अतिवृष्टि और इसके कारण उत्पन्न जलभराव की स्थिति को देखते हुए छात्रों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के हित में जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के अनुमोदन के पश्चात जनपद के सभी कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में दिनांक 05 अगस्त 2025 (मंगलवार) को अवकाश घोषित किया गया है।

यह आदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित समस्त परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई, उत्तर प्रदेश बोर्ड, मान्यता प्राप्त विद्यालय, मदरसे एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों पर लागू होगा।

जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी आदेश में संबंधित सभी अधिकारियों एवं विद्यालय प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसी भी विद्यार्थी को जोखिम का सामना न करना पड़े।

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से जिले में लगातार बारिश हो रही है, जिससे कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ऐसी परिस्थितियों में यह निर्णय छात्रहित में उठाया गया कदम माना जा रहा है।

No comments

Post a Comment

Home