इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी की तैयारी को लेकर जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न
जौनपुर, 15 जुलाई 2025 – तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज, जौनपुर के सभागार में आज “इंस्पायर अवार्ड - MANAK योजना” के अंतर्गत आयोजित होने वाली जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी की तैयारियों हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर के निर्देशानुसार किया गया।
बैठक की अध्यक्षता जिला समन्वयक माध्यमिक डॉ. राजन सिंह एवं कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से की। इस अवसर पर डॉ. जंग बहादुर सिंह (प्रधानाचार्य, जनक कुमारी इंटर कॉलेज) एवं जयप्रकाश सिंह (प्रधानाचार्य, बृजेश इंटर कॉलेज, गुलालपुर) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
डॉ. राजन सिंह ने जानकारी दी कि आगामी 23 जुलाई 2025 को तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज, जौनपुर में जनपद जौनपुर और भदोही के चयनित विद्यार्थियों की विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। उन्होंने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व नोडल शिक्षकों से समयबद्ध तैयारी सुनिश्चित करने की अपील की।
विज्ञान विषय की SRG श्रीमती आदर्श वर्मा ने INSPIRE Award MANAK योजना की रूपरेखा, उद्देश्य एवं कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सत्र 2024-25 में जनपद से 77 छात्र चयनित हुए हैं, जो अपने वैज्ञानिक विचारों पर आधारित मॉडल्स इस प्रदर्शनी में प्रस्तुत करेंगे। पिछली बार केवल दो छात्र ही चयनित हुए थे, जो इस वर्ष की बड़ी उपलब्धि को दर्शाता है।
डॉ. जंग बहादुर सिंह ने शिक्षकों को बच्चों को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने की प्रेरणा दी, जबकि जिला विज्ञान क्लब के अध्यक्ष डॉ. विपनेश श्रीवास्तव ने मॉडल निर्माण, मूल्यांकन प्रक्रिया एवं विज्ञान प्रदर्शनी की उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला।
बैठक के समापन पर प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदर्शनी की समस्त तैयारियाँ समय से पूरी कर ली जाएंगी।
इस अवसर पर जिला INSPIRE टीम के सदस्य नीतिश सिंह, सौरभ ओझा, जोगेंद्र यादव, अंजली बाला, अनीता रत्ना सहित चयनित छात्रों के विद्यालयों के प्रधानाचार्य व नोडल शिक्षक उपस्थित रहे।
No comments
Post a Comment