jaunpur : सम्पादक पुत्र के साथ पुलिस बर्बता पर उपजा आक्रोशित

 जौनपुर। उत्तरप्रदेश जर्नलिस्टस एसोसिएषन की जिला इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष डा0 ज्ञानप्रकाश सिंह की अध्यक्षता मे जिला कार्यालय पर हुई  । जिसमे इसी वर्ष जौनपुर महोत्सव के आखिरी रात   सम्पादक अनिलदुबे आजाद के पुत्र के साथ दीपक सिंह सिपाही और थानाध्यक्ष सिकरारा अजीत सिंह द्वारा अकारण बर्बरता पूर्वक पिटाई करने और सोने की चैन छीन लिये जाने पर पुलिस के आला अफसर द्वारा दोनो पुलिस कर्मियो के खिलाफ अबतक कोई कार्य वही न किये जाने की तीव्र निन्दा की गयी और चेतावनी दी गयी कि तीन दिन के अन्दर दोनो पुलिस कर्मियो के खिलाफ काईे दण्डात्मक कार्यवाही नही हुयी तो जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्षन किया जयेगा तथा किसी भी अप्रिय घटना के लिये षासन प्रषासन स्वयं जिम्मेदार होगा । इस अवसर पर वरिष्ठ शंम्भू सिंह, बन्देश सिंह, अनिल कुमार  के के साहू, महेन्द्र सिंह, लव प्रकाश, विवके मिश्रा ,संजय श्रीवास्तव , रामएकबाल तेजबहादुर अषोक कुमार जीतेन्द्र शुभमगुप्त आदि पत्रकार उपस्थित रहे ।

No comments

Post a Comment

Home