ग्राम स्वराज अभियान के संतृप्तिकरण की स्थिति पर विचार-विमर्श

जौनपुर। ग्राम स्वराज अभियान हेतु भारत सरकार द्वारा जनपद हेतु नामित नोडल अधिकारी एसपी सिंह तोमर उप सचिव खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं आशीष शर्मा अवर सचिव इस्पात मंत्रालय भारत सरकार ने अपने तृतीय चरण के भ्रमण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आलोक सिंह से जनपद में ग्राम स्वराज अभियान के संतृप्तिकरण के अद्यतन स्थितियों पर आवश्यक विचार-विमर्श किया। तदोपरान्त श्री तोमर भारत सरकार द्वारा चयनित विकास खण्ड केराकत के अकबरपुर में अपरान्ह 12 बजे खरशगीपुर एवं 2.30 बजे बसगित ग्रामसभा में प्रधानमंत्री भारत सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट के 7 अति महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन का गहन अनुश्रवण किया गया। तीनों ग्रामसभा में 10-10 उज्ज्वला के लाभार्थियों को कनेक्शन उप सचिव एवं अवर सचिव भारत सरकार द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर बीडीओ केराकत राजीव शर्मा, एडीओ पंचायत समाज कल्याण, आईडीएम इण्डियन आयल, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के जिम्मेदार अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संयोजन एवं संचालन शैलेन्द्र विक्रम सिंह ने किया।

No comments

Post a Comment

Home