शिक्षा के प्रति जागरूकता के लिये स्कूली बच्चों ने निकाली रैली

जौनपुर। जेसीआई क्लासिक द्वारा शनिवार को प्रातः 8 बजे से क्वालिटी एजुकेशन का कार्यक्रम चौकियां धाम में स्थित आरके साहू जूनियर हाईस्कूल में किया गया। इस मौके पर बच्चों के सहयोग से अच्छी शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने हेतु स्कूल चलो रैली निकाली गयी। रैली में शामिल बच्चों ने जूनियर हाईस्कूल चौकियां से रामदासपुर नेवादा, देवचन्दपुर, महंगूपुर सहित अन्य क्षेत्रों में जाकर बच्चों व अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। रैली में आगे बच्चों द्वारा बजाये जाने वाला बैण्ड व स्लोगन लिखी तख्तियां लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र रहीं। रैली के समापन अवसर पर प्रशिक्षक आशीष त्रिपाठी द्वारा योग के महत्व को बताया गया। संस्थाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा कि संस्था द्वारा बच्चों को अच्छी शिक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु यह रैली विभिन्न ग्रामीण इलाकों व स्लम एरिया से निकालकर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। राजेन्द्र सेठ ने कहा कि संस्था द्वारा बच्चों में पठन-पाठन सामग्री का वितरण कर उन्हें प्रोत्साहित करना सराहनीय कार्य है। प्रोग्राम डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। अन्त तमें विद्यालय की प्रबंधक मीना गुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आशीष त्रिपाठी, विकास अग्रहरि, रेनू बैंकर, प्रियंका गुप्ता, उमेश कुशवाहा, अजय अस्थाना, सरिता जायसवाल, आशा श्रीवास्तव, राधिका मौर्या, आराधना प्रजापति सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home