सीहीपुर में मिली लड़की को परिजनों को किया गया सुपुर्द

जौनपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव लोकेश वरूण ने बताया कि जिला प्राधिकरण के पैरालीगल वालेण्टियर सुरेश यादव द्वारा सूचना दी गयी कि ग्राम चकमाहन सीहीपुर में मुस्कान पुत्री धर्मेन्द्र नामक लड़की मिली जो आजमगढ़ रोडवेज के पास की रहने वाली है। 8 मई को श्री वरूण ने क्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुये त्वरित कार्यवाही करते हुये तमाम सम्बन्धित अधिकारियों से सम्पर्क किया। इसके परिणामस्वरूप जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष सोनी सहित अन्य सम्बन्धित के अलावा महिला हेल्पलाइन की टीम तुरन्त सक्रिय हुई। मौके पर पहुंची टीम ने लड़की का बयान लिया जिसमें वास्तविकता सामने आयी लड़की का नाम रेनुमा पुत्री कलाम है। माता का नाम नीलम है जो डढ़ियाना टोला मल्हनी पड़ाव की रहने वाली है। लड़की के पास से जौनपुर किले की रसीद मिली जिस पर अंकित मोबाइल नम्बर पर फोन करने पर यह बात प्रकाश में आयी कि यह नम्बर किसी रवि नाम के लड़के का है जो आजमगढ़ का रहने वाला है। लड़की को उसकी मां नीलम को सुपुर्द कर दिया गया। उक्त मामले में रिटेनर लायर मनोज वर्मा व पीएलवी सुरेश यादव ने एक अच्छे कोआर्डिनेटर की भूमिका निभायी। साथ ही जनपदवासियों से अपील किया कि ऐसे किसी भी प्रकार की विधिक सहायता व सहयोग के लिये जिला प्राधिकरण अपने हेल्प डेस्क के माध्यम से सदैव तत्पर हैं जिसका हेल्पलाइन नम्बर 260108 है।


No comments

Post a Comment

Home